Earthquake: दिल्ली समेत यूपी-हरियाणा के किन शहरों में भूकंप?

Share post:

Date:


नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के बाद बिहार और ओडिशा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। जहां बिहार का सीवान में भूकंप की तीव्रता 4.0 थी, वहीं पुरी में लगे झटकों ने लोगों को डरा दिया।

कहां-कहां आया भूकंप?

दिल्ली समेत यूपी और हरियाणा के कई जिलों में सोमवार (17 फरवरी) की सुबह भूकंप आया. भूकंप के इन जोरदार झटकों ने लोगों को डरा दिया। जो लोग नींद में थे उनकी नींद खुल गई और वो अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। दिल्ली-एनसीआर के बाद बिहार और ओडिशा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, बिहार में सुबह 8 बजकर 2 मिनट पर भूकंप के झटके लगे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी। इसका केंद्र सीवान में जमीन के अंदर 10 किलोमीटर की गहराई में था। सीवान के आसपास के जिलों में भूकंप के झटके की कोई सूचना नहीं है। इस भूकंप से फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

ओडिशा में कब आया भूकंप?

दिल्ली- एनसीआर और बिहार के बाद सुबह करीब 8.15 बजे ओडिशा के पुरी जिले में 4.7 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया. हालांकि इस भूकंप के झटके ओडिशा के दूसरे शहरों में महसूस हुए या नहीं, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है। इस भूकंप में किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

दिल्ली समेत यूपी-हरियाणा के किन शहरों में भूकंप?

नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर के मुताबिक, दिल्ली-यूपी-हरियाणा में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई. इसका केंद्र धौला कुआं के पास बने झील पार्क के नजदीक जमीन में पांच किलोमीटर की गहराई पर था. चूंकि इसकी गहराई कम थी, इसीलिए दिल्ली और आस-पास के शहरों में इसके झटके ज्यादा महसूस हुए. अगर शहरों की बात करें तो उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, सहारनपुर, अलवर, मथुरा और आगरा में झटके महसूस हुए. वहीं हरियाणा के कुरुक्षेत्र, हिसार, कैथल तक झटके महसूस किए गए. हालांकि इसमें किसी प्रकार के नुकसान होने की कोई जानकारी नहीं है।

पीएम मोदी की अपील- अलर्ट रहें लोग

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अलर्ट रहने की अपील की थी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. सभी से अपील है कि शांत रहें और सुरक्षा सावधानियां का पालन कर संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहें. अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

रैपिड के लिए बजट में 914 करोड़, हस्तिनापुर फिर रहा खाली

- हस्तिनापुर रेल परियोजना के साथ ही मेरठ की...

120 किमी की रफ्तार से सिर्फ 7 घंटे में पहुंचेंगे प्रयागराज

हरिद्वार तक विस्तार होने पर पर्यटन को बढ़ावा...

मेरठ: जगदीश मंडप के पास मस्जिद हटाने का काम शुरू

आपसी सहमति से बनी बात, दिल्ली रोड...

वापस लिया जाए अधिवक्ता संशोधन अधिनियम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग...