मेरठ- परतापुर थाना क्षेत्र में प्रेमी ने महिला की गर्दन काटकर उसे जंगल में फेंक दिया। किसी तरह महिला उठकर सड़क पर पहुंची आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वही सोमवार सुबह महिला के 2 साल के बच्चे की डेड बॉडी भी मिल गई है आरोपियों ने महिला के बच्चे की हत्या कर दी है पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच कर रही है।
लोहिया नगर थाना क्षेत्र के गांव नरहेडा की रहने वाली नजराना की शादी परतापुर थाना क्षेत्र स्थित गांव काशी के रहने वाले निजाम के साथ हुई थी। जानकारी के अनुसार नजराना का पड़ोसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पड़ोसी नजराना को धोखे से कहीं ले गया और उसकी गर्दन काट कर जंगल में फेंक दिया नजराना के परिवार वालों का आरोप है कि आरोपी नजराना के 2 साल के बच्चे को अपने साथ लेकर फरार हो गया था।
रविवार रात में नजराना किसी तरह खेत से बाहर निकली इस दौरान उसकी गर्दन कटी हुई थी और वह खून से लटपट थी आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल नजराना को मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया था। परतापुर पुलिस नजराना के बेटे और आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। सोमवार को पुलिस ने नजराना के 2 साल के बच्चे की डेड बॉडी को भी बरामद कर लिया है पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसे पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
नजराना के पिता अब्दुल हमीद ने बताया कि नजराना सोमवार दोपहर अपनी ससुराल जाने के लिए निकली थी उन्हें पुलिस ने नजराना की गर्दन काटने की जानकारी दी। नजराना के पिता ने बताया कि गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों से नजराना के ससुराल वालों का विवाद चल रहा था इसी के चलते उन्होंने नजराना की गर्दन काटकर उसे खेत में फेंक दिया जबकि उसके बच्चे की हत्या कर दी है हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।