सहारनपुर। सहारनपुर एक डंपर ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर ट्राली में बैठे दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 10 श्रद्धालु घायल हो गए हैं।
थाना बेहट के कई गांव से एक ट्राली में बैठकर श्रद्धालु पिलखानी सत्संग भवन में जा रहे थे। तभी सहारनपुर की ओर से जा रहे डंपर ने ट्रैक्टर ट्राली में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिसमें बैठे श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। हादसे में राकेश और नकली की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 10 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद मौके से डंपर चालक फरार हो गया है।
सूचना पर थाना देहात पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि मृतको का शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है। सूचना पर अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।