– बेटी को पीट रहा था नशे में धुत युवक, बचाने आई थी मां।
शाहजहांपुर। पुवायां थाना क्षेत्र के गांव सतवां बुजुर्ग में नशे में धुत युवक ने डंडे से पीटकर अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर खून से सने डंडे को बरामद कर लिया। गैर इरादतन हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बताते हैं कि युवक अपनी बेटी को पीट रहा था। मां का बीच-बचाव करना उसे नागवार गुजरा तो उन्हीं पर हमलावर हो गया।