मेरठ। नशे की हालत में चार युवक एक चिकित्सक के क्लीनिक में घुस गए। इस दौरान उन्होंने क्लिनिक में मौजूद महिला स्टॉफ के साथ छेड़छाड़ कर दी, विरोध करने पर युवकों ने स्टाफ पर हमला कर दिया। जबकि मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज करते हुए चारों युवक फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।
मेडिकल थाना क्षेत्र में गढ़ रोड स्थित एक चिकित्सक के क्लीनिक के पास ही लाइब्रेरी है। बीती शाम लाइब्रेरी में पढ़ने वाले चार युवक नशे की हालत में उनके क्लीनिक में घुस आए। इन लोगों ने स्टाफ के साथ मारपीट की और महिला स्टाफ के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर चिकित्सक को भी जान से मारने की धमकी दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ भी आरोपियों ने गाली-गलौज की। इसके बाद फरार हो गए। चिकित्सक के अनुसार आरोपी कई दिन से महिला स्टाफ का पीछा कर रहे थे। जिससे महिला स्टाफ काफी दहशत में है।
उन्होंने चिकित्सक की पत्नी को मामले की जानकारी दी। जिस पर चिकित्सक ने सख्त रवैया अपनाया तो आरोपियों ने क्लीनिक में घुसकर हमला और छेड़छाड़ की।