मेरठ: दिल्ली में आयोजित फिजिशियंस की सबसे बड़ी कान्फ्रेंस मे लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डा. आभा गुप्ता ने व्याख्यान दिया।
उन्होंने खून में ईयोसिनोफिल की संख्या बढ़ने के कारण एंव उसके इलाज के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने बताया कि इस बीमारी के मरीज अक्सर ओ०पी०डी० में आते रहते हैं । वैसे तो यह बीमारी अक्सर पेट व खून में कीडों के संक्रमण एवं एलर्जी के कारण होती है किंतु कभी-कभी इनकी संख्या शरीर में अत्यधिक बढने पर फेफडे या दिल पर भी असर हो सकता है। इसलिए डाक्टर के परामर्श के अनुसार ही दवाई लेनी चाहिए।
प्रधानाचार्य डॉ० आरसी गुप्ता ने डॉ० आभा गुप्ता के द्वारा दिये गये व्याख्यान के लिए उनको बधाई दी।