मेरठ। रविवार को वेस्ट एंड कचहरी रोड स्थित शांति फार्म्स में डॉग कार्निवल का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न नस्लों के श्वानों ने अपने करतबों से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसमें विभिन्न प्रजातियों के 250 से ज्यादा श्वान शामिल हुए।
कार्यक्रम में श्वानों के लिए विभिन्न तरह के गेम्स रखे गए थे। पहला पुरस्कार आदिषी गुप्ता के डॉग डुग्गू और टिन्नी को मिला यह दोनों डॉग भारतीय ब्रीड के हैं। इनके अलावा श्वानों के मालिकों के लिए भी फैशन शो और दौड़ आदि गेम्स थे। कार्यक्रम में लेब्रोडोर, जर्मन शेफर्ड, चाऊ चाऊ, हिस्की, रॉट वेल्लर, बीगल्स, गोल्डन रिट्रीवर और हस्की आदि प्रजाति के श्वान थे। इनका फैशन शो हुआ और अन्य खेल हुए जिनसे श्वानों ने सभी के मन को मोह लिया। इस दौरान लोगों को जागरूक भी किया गया कि वे श्वानों को कैसे सुरक्षित और स्वस्थ रख सकते हैं। श्वानों के लिए खाद्य पदार्थ बनाने वाली एक कंपनी और कुत्तों के स्वास्थ्य व भोजन की व्यवस्था करने वाले एक एनजीओ ने मिलकर यह आयोजन कराया। दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक कार्यक्रम चला।
इस दौरान अभिनव चुघ, पावनी सिंघल, केएल इंटरनेशनल के उपाध्यक्ष हरनीत खुराना, जयकिशन चुघ, कांग्रेस नेता प्रदीप अरोरा आदि शामिल रहे।