शारदा न्यूज़, मेरठ। आज अन्तराष्ट्रीय अल्पसंख्यक कल्याण अधिकार दिवस के अवसर पर अल्पसंख्यकों के शैक्षिक आर्थिक एवं सामाजिक विकास के सम्बन्ध में एक विचार गोष्ठी का आयोजन मनसाबिय अरेबिक कॉलेज में किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अल्पसंख्याक कल्याण अधिकारी मौहम्मद रूहेल आजम द्वारा की गई उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण मेरठ मंडल मेरठ अमरनाथ पाण्डेय, कार्यक्रम में नायब शहर काजी जैनूलराशिद दीन,राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत सिंह कपूर, रेव डा मानिष जोन्स, बौद्ध धर्म एस एम ज्योति, जैन धर्म से दिनेश चन्द्र जैन,अध्यक्ष दिगम्बर जैन सभा रिजवान, अफजाल नकवी ,मौलाना शम्श कादरी , आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मौलाना मौहम्मद अतहर काजमी द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सिक्ख समाज से राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरदार सरबजीत सिंह कपूर ने बताया कि सिक्ख धर्म के बच्चों की शादियों को “आनन्द मैरिज एक्ट” के तहत रजिस्टेड कराये जाने का प्रस्ताव, जैसे कि जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, हिमाचल, राजस्थान सरकारों ने आनंद मैरिज एक्ट को लागू किया।
अल्पसंख्यकों के शैक्षिण, आर्थिक और सामाजिक विकास हेतु जन मानस में जागरूकता फैलाने के लिए अल्पसंख्यक कल्याण अधिकार दिवस पर व्यापक प्रचार व प्रसार कराया जाये। सभी धार्मिक स्थलों में अल्पसंख्यक स्कुल कॉलिजों पोस्टर के माध्यम से किया जाये।
उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध है सिक्ख बोर्ड का गठन होना चाहिए। उत्तर प्रदेश में सिक्ख धर्म, संस्कृति, गौरव, व पंजाबी भाषा की रक्षा के उत्तर प्रदेश सिक्ख बोर्ड का गठन होना चाहिए*।
कर्मचारी चयन आयोग व लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के दौरान सिक्ख बच्चो की कृपाण व कड़ा साथ में रखे जाने के सम्बन्ध में एक विशेष आदेश जारी कर सिक्ख समाज के छात्राओं को राहत दी जाये।
अल्पसंख्यकों के बच्चों की शादी अनुदान जो बन्द हो गया है उसे पुन: शुरू किया जाये। पंजाबी युनिवर्सिटी की स्थापना की जाए तथा उत्तर प्रदेश मे विश्र्वविद्यालय मे पंजाबी भाषा के विभाग खोले जाए। अल्पसख्यक सेवा केन्द्र खोले जाये वहा से योजनाओ की जानकारी ली जा सके। रेव डा मनीष जोन्स द्वारा समाज मे शिक्षा के प्रति जागरूक तथा अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थाओ को संविधान मे दिये गये अधिकारो के बारे मे चर्चा की।
मौहम्मद रूहेल आजम जिला अल्पसंख्याक कल्याण अधिकारी द्वारा केन्द्र एव राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक कल्याणार्थ जो भी योजनाए संचालित की जा रही है उनके सम्बन्ध मे विस्तार पूर्वक बताई तथा संविधान की किन किन अनुच्छेद मे अल्पसंख्यको को क्या क्या अधिकार दिये गए।
अन्त मे उपनिदेशक श्री अमरनाथ पाण्डेय द्वारा अल्पसंख्यको के कल्याणार्थ जो भी योजनाए की संचालित की जा रही है। उनके सम्बन्ध मे विस्तार पूर्वक बताया।
कार्यक्रम मे सुशील कुमार, सुल्तान अब्बास, शुऐब, मीना कुमारी, विमला, मासूम अब्बास,शावेज आलम खान, अमीन अब्बास रिजवी एवम इस्लामुद्दीन आदि उपस्थित रहे