शारदा रिपोर्टर मेरठ। एनएएस इंटर कॉलेज में 72वीं यूपी बटालियन एनसीसी की ओर से वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान कैडेट्स को अनुशासन में रहने के तौर तरीके बताए गए। कॉलेज परिसर में आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में मेरठ और मुजफ्फरनगर जिले के 20 विद्यालय और महाविद्यालय के कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे हैं। शिविर में सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
इसके साथ ही कैडेट्स को यातायात पुलिस, फायर ब्रिग्रेड, वन विभाग और आपदा प्रबंधन के बारे में भी जानकारी प्रदान की जाएगी। कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल अभिषेक पनवर ने कहा कि इस प्रकार के कैम्प के दौरान दिये जाने वाले प्रशिक्षण के माध्यम से चरित्र निर्माण कर एक अच्छे नागरिक बन देश के विकास में योगदान दिया जा सकता है।
कैम्प कमाण्डेन्ट ने एनसीसी का उद्देश्य एकता और अनुशासन के बारे में गहनता से समझाया। उन्होंने कहा कि कैम्प के दौरान कैडेटों का चयन राज्यस्तरीय व राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले विभिन्न प्रतियोतिगा हेतू किया जाएगा।