देवेंद्र फडणवीस ही होंगे महाराष्ट्र के नए सीएम, बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में मिली मंजूरी

Share post:

Date:

  • देवेन्द्र फडणवीस सर्वसम्मति से महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए।

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में सीएम को लेकर पिछले 12 दिनों से चल रहा सस्पेंस आज खत्म हो गया है। महायुति गठबंधन (BJP-NCP-शिवसेना) के विधायक दल की बैठक के लिए पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक मुंबई पहुंच गए हैं। राज्य के नए सीएम का ऐलान इस बैठक के बाद किया। सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र में बीजेपी के दिग्गज देवेंद्र फडणवीस का नाम मुख्यमंत्री पद की रेस में सबसे आगे है। नए सीएम के फैसले से जुड़ी सभी अपडेट यहां पढ़ें..

मुंबई में बीजेपी विधायक दल की बैठक जारी: मुंबई में बीजेपी विधायक दल की बैठक जारी है। महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सुधीर मुनगंटीवार, चंद्रकांत पाटिल प्रस्ताव रखेंगे जबकि आशीष शेलार और रवींद्र चव्हण इस प्रस्ताव का अनुमोदन करेंगे।

देवेंद्र फडणवीस ही होंगे महाराष्ट्र के नए CM: देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे। सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई है। कहा जा रहा है कि वह पांच दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे. फिलहाल बीजेपी के विधायक दल की बैठक जारी है।

भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) महाराष्ट्र के अगले सीएम होंगे। देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर महायुति की बुधवार को हुई बैठक में लगाई गई। फडणवीस बीजेपी के विधायक दल के नेता चुने गए हैं। महायुति की बैठक में एकनाथ शिंदे और अजित पवार महाराष्ट्र को डिप्टी सीएम बनाने पर सहमति बनी है।

इस निर्णय के बाद अब देवेंद्र फडणवीस समर्थकों विधायकों के नाम के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। महायुति के नेता दोपहर 3.30 बजे राजभवन जाएंगे। महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को आजाद मैदान में शपथ ग्रहण कार्य़क्रम आयोजित किया जाना है। इस कार्य़क्रम में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

भाजपा को जिस तरह से विधानसभा चुनाव में सीटें आई हैं ऐसे में माना जा रहा था कि अगला सीएम बीजेपी से ही होगा। देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से निर्वाचित हुए हैं। वह पूर्व में भी सीएम रह चुके हैं। एकनाथ शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम पद की जिम्मेदारी संभाल चुके देवेंद्र फडणवीस को 2019 में भी सीएम बनने का मौका मिला था लेकिन दो दिन बाद ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

देशभक्ति की बयार बही विराट कवि सम्मेलन में

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की याद में हुआ कवि...

अनुशासन से हर प्रतियोगिता जीती जा सकती है: कुलपति

आर्यमन सांगवान को स्वर्ण पदक जीतने पर किया सम्मानित शारदा...

रवींद्र जडेजा ने मचाया तहलका

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रवींद्र जडेजा ने...

वंदे मातरम अवार्ड के लिए चुने गए एनसीसी आफिसर विजयपाल सांवरिया

शारदा रिपोर्टर मेरठ। छावनी परिषद द्वारा संचालित सीएबी इंटर...