शारदा रिपोर्टर मेरठ। भारतीय जनता पार्टी के महानगर महामंत्री रहे स्वर्गीय राजकुमार सोनकर के गत वर्ष हुए आकस्मिक निधन पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कसेरुखेड़ा स्थित आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी और परिवार को सांत्वना दी।
डिप्टी सीएम ने स्वर्गीय राजकुमार सोनकर को गरीबों और दलितों का लोकप्रिय नेता बताते हुए कहा कि सोनकर परिवार भाजपा की सेवा में वर्षों से लगा हुआ है। डिप्टी सीएम ने भाजपा की रेडी पटरी व्यवसाय के महामंत्री विश्वजीत सोनकर से भी वार्ता की।
इस मौके पर एमएलसी अश्वनी त्यागी, विधायक अमित अग्रवाल, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज,पूर्व सभासद विजय सोनकर आदि मौजूद थे।