मेरठ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सर्किट हाउस पहुंचे।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर जिले में पहुंचे। वे दोपहर करीब एक बजे परतापुर हवाई पट्टी पर राजकीय वायुयान से आएं और डेढ़ बजे सर्किट हाउस में भाजपा के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से संवाद किया।
सर्किट हाउस पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पत्रकारों से बात करते हुए
– डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पत्रकारों से बात करते हुए.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समस्या सुनते हुए
-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समस्या सुनते हुए
इसके बाद विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक के उपरांत वे निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मेरठ बाईपास पर एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 3:45 बजे हवाई जहाज से दिल्ली प्रस्थान करेंगे।