- ट्रैफिक पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश ई रिक्शा चालक वेलफेयर एसोसिएशन के दर्जनों सदस्यों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एक शिकायत पत्र डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए ई रिक्शा चालकों को हो रही समस्या के समाधान की मांग की।
प्रदर्शन कर रहे ई-रिक्शा चालकों ने बताया कि, ई-रिक्शा नहीं चलने से रोजाना शहर के हजारों लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रदर्शन कर रहे ई रिक्शा चालकों ने यातायात पुलिस पर आरोप लगाया कि, उनका शोषण किया जा रहा है। पुलिस कभी उनके ई रिक्शा का चालान कर देती है, तो कभी सीज कर देती है। जबकि, दिल्ली रोड, गढ़ रोड, हापुड़ रोड, सिटी स्टेशन और रेलवे स्टेशन की ओर चलने वाले सभी रूटों पर ई-रिक्शा नहीं चलने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। लेकिन अगर ई-रिक्शा चालक बिना रूट के ई-रिक्शा चलाते हैं तो ट्रैफिक पुलिस उनका बेवजह चालान कर देती है। जबकि, इस बात का विरोध करने पर ई-रिक्शा को ही सीज कर दिया जाता है। जबकि, ई-रिक्शा नहीं चलने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
लेकिन फिर भी ट्रेफिक पुलिस ई-रिक्शा चालकों की परेशानियों को दरकिनार कर देती है। प्रदर्शन के दौरान चालकों ने इस संबंध में एक ज्ञापन भी प्रशासनिक अधिकारियों को दिया। जिसमें चालान और सीज की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की। साथ ही ई-रिक्शा स्टेंड बनाने की भी मांग की।