मेरठ- पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब निदेशक पीयूष गोयल आज मेरठ में रामायण सर्किट हाउस बनाने को लेकर सांसद अरूण गोविल से मिलने पहुंचे। उन्होंने बताया पौराणिक कथाओं के अनुसार मेरठ शहर रामायण काल से जुड़ा हुआ है मेरठ में महर्षि विश्वामित्र की तपोस्थली गंगोल तीर्थ स्थित है। रावण की ससुराल बिल्वेश्वर मंदिर जहां रावण की पत्नी मंदोदरी भगवान शिव की पूजा किया करती थी वह भी मेरण में स्थित है। साल 1857 की क्रांति की चिंगारी मेरठ से उठी थी। इसलिए मेरठ का ऐतिहासिक महत्व भी है इसी कारण मेरठ शहर में रामायण सर्किट स्थापित करने की आवश्यकता है। पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी सांसद जी को दी, उन्होंने संस्था के कार्यो की मुक्त कंठ से सराहना की एवं संस्था को सहयोग करने का आश्वासन दिया।