मेरठ। भावनपुर थानांतर्गत अब्दुल्लापुर में महिला मोटी की हत्या के मामले में पति भले जेल चला गया लेकिन अन्य आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। मृतका के पिता ने एसएसपी को प्रार्थनापत्र देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
हाशिम पुत्र इस्हाक निवासी एरा गार्डन ब्रहमपुरी ने बताया मस्सलीन उर्फ मोटी की हत्या उसके पति गुलफाम पुत्र नवाब व उसके साथी निजाम पुत्र हाजी बाबू निवासी अब्दुल्लापुर, असलम पुत्र साबू व उसकी मां रईसा ने धारदार हथियार से की थी। इसमें गुलफाम जेल चला गया जबकि बाकी सारे आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। खुलेआम यह कहते घूम रहे हैं कि हमारी पुलिस से बात हो गयी है और पुलिस हमारे नाम भी मुकदमा उपरोक्त से शीघ्र निकाल देगी। जब हत्या के मुकदमे के संबंध में थाना भावनपुर गया तो विवेचक ने सहयोग करने से मना कर दिया।
एसएसपी को दिये गए प्रार्थनापत्र में हाशिम ने कहा कि उसे डर है कि पुलिस आरोपियों के नाम न निकाल दे। इसलिये इस मुकदमे की विवेचना किसी और थाने से की जाए।