गर्भवती महिला की हत्या प्रकरण में डाक्टर की गिरफ्तारी की मांग

Share post:

Date:

  • पीड़ित पिता और आप नेता डीएम व एसएसपी से मिले।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। बुलंदशहर में गर्भवती महिला और भू्रण की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा आरोपी डाक्टर को गिरफ्तार न करने के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने डीएम और एसएसपी को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की।

 

आप नेता अंकुश चौधरी ने कहा पीड़िता के पिता वीके मल्होत्रा जी द्वारा एसएसपी को शिकायती पत्र भी दिया था। एडीजी मेरठ द्वारा पूर्व में बुलंदशहर पुलिस को जांच ट्रांसफर की गई इसके उपरांत बुलन्दशहर पुलिस की अपराध शाखा द्वारा क्षेत्राधिकारी अपराध बुलंदशहर पूर्णिमा सिंह जी ने जांच में पाया कि डॉ अक्षय कुमार जैन द्वारा फर्जी पर्चा बनाने और शादी के दस महीने के भीतर वीके मल्होत्रा की पुत्री स्निग्धा की हत्या में पांच आरोपियों की मदद करने के लिए उपरोक्त उल्लिखित डॉक्टर के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 193 तथा 120बी के तहत आरोप पत्र गत वर्ष 18 नवंबर को मेरठ कोर्ट में दाखिल किया जा चुका है। मुख्य आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 304बी, 498ए, और डी.पी. अधिनियम की धारा 3/4 के तहत एक अन्य आरोप पत्र पहले ही प्रस्तुत किया जा चुका है।

 

डॉक्टर अक्षय जैन की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आम आदमी पार्टी मेरठ के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने डॉ अक्षय कुमार जैन की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। आज प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के साथ पीड़िता के पिता वी के मल्होत्रा, आप महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला संरक्षक एसके शर्मा, जिला महासचिव जीएस राजवंशी, जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, जिला सचिव वैभव मलिक, कैंट विधानसभा अध्यक्ष भरत लाल यादव, किठौर विधानसभा अध्यक्ष राहुल भाटीपुरा, शिक्षक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हेम कुमार, कैंट विधानसभा महासचिव विनय आनंद आदि मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...

मेरठ: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, हुआ पथराव, जांच में जुटी पुलिस

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट स्थित शाहजहां कॉलोनी में...