26 मामलों में वॉन्टेड कुख्यात ‘घुस्कू’ चढ़ा हत्थे,
नई दिल्ली: 26 मामलों में शामिल एक शातिर आरोपी को दिल्ली में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरके पुरम थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को अवैध हथियार के साथ घूमते हुए पकड़ा।
आरके पुरम थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक शातिर बदमाश रितिक उर्फ घुस्कू को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक चाकू, तीन चोरी के मोबाइल फोन और अन्य चोरी के सामान बरामद किए हैं।
डीसीपी साउथ वेस्ट के मुताबिक, आरके पुरम थाना क्षेत्र में बढ़ते चोरी, स्नैचिंग और लूट की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रविंदर कुमार त्यागी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है।
डीसीपी के मुताबिक, 27 दिसंबर को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात बदमाश रितिक उर्फ घुस्कू सेक्टर-7, आरके पुरम में अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पार्क, सेक्टर-7 के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक चाकू बरामद हुआ।
डीसीपी साउथ वेस्ट के मुताबिक, पूछताछ के दौरान रितिक ने क्षेत्र में आयोजित साप्ताहिक बाजारों (शुक्रवार और रविवार) में चोरी की पांच घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। आरोपी की निशानदेही पर तीन चोरी के मोबाइल फोन और अन्य सामान भी बरामद किए गए। इसके आधार पर आरके पुरम थाने में एफआईआर नंबर 403/2024 के तहत आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
घुस्कू का आपराधिक इतिहास काफी लंबा: डीसीपी के मुताबिक, दिल्ली के आरके पुरम का रहने वाला रितिक उर्फ घुस्कू का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। वह पहले से ही स्नैचिंग, चोरी, डकैती और आर्म्स एक्ट के 26 मामलों में शामिल रहा है। मार्च 2024 में उसे दिल्ली से 2 साल के लिए निष्कासित किया गया था। फिलहाल, इस मामले में आगे की जांच जारी है। बीते कुछ महीनों में दिल्ली में क्राइम का ग्राफ बढ़ा है। हाल की कई आपराधिक घटनाएं शहरवासियों के लिए चिंता का विषय हैं।