मेरठ। मौत किस तरह से लोगों को अपनी चपेट में ले ले कोई जान नहीं सकता। लोहिया नगर थाना क्षेत्र के अली बाग कालोनी में एक राज मिस्त्री की सोते समय हीटर से करंट लगने से मौत हो गई। घर में इकलौते कमाने वाले व्यक्ति की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
लोहिया नगर के अलीबाग कालोनी में 45 वर्षीय ताहिर राज मिस्त्री का काम करता था। उसके परिवार में पत्नी फिजा, चार बेटे और एक बेटी है। उसका परिवार अलीबाग के गली नंबर 31 में किराये के मकान में रहता है। ताहिर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाना शुरु किया था। घर से थोड़ी दूरी पर बन रहे मकान में अब तक छत नहीं बनी है और ताहिर रोज की तरह निर्माणाधीन मकान में रात में सोता था। पत्नी फिजा ने बताया कि बीती रात ताहिर ने हीटर जला रखा था और रजाई ओढ़कर सो रहा था। सुबह छह बजे पत्नी फिजा अपने पति ताहिर को काम पर जाने के लिये जगाने के लिये गई तो बार बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उसने शोर मचाकर पड़ोसियों से मदद मांगी। पड़ोस के युवक दीवार कूद कर नीचे गए तो देखा ताहिर का शव बुरी तरह से जली हुई हालत में पड़ा हुआ था और बगल में हीटर पड़ा हुआ था। पति का शव देखकर फिजा गश खाकर गिर पड़ी। इस बीच लोहिया नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शव बुरी तरह से जल गया था।
पुलिस ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि ताहिर का हाथ सोते वक्त हीटर पर पड़ गया होगा और हीटर के कारण रजाई में आग लग गई होगी। परिजनों ने इंस्पेक्टर लोहिया नगर को बताया कि ताहिर को मिर्गी रोग थी और संभवत घटना के वक्त मिर्गी का दौरा पड़ने से हीटर की चपेट में आ गया हो। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं पांचों बच्चों का रो रोकर बुरा हाल था और घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई थी।