एजेंसी, मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात चाकू से हमला किया गया। वो फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार सैफ पर हमलवार ने चाकू से 1 या 2 बार नहीं बल्कि 6 बार वार किया।
इस खौफनाक हमले की वजह से सैफ अली खान को गंभीर चोटें लगी हैं। वो लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं जहां देश के बड़े-बड़े सर्जन उनकी सर्जरी कर रहे हैं। इस बीच एक बड़ी जानकारी मिली है कि सैफ की एक सर्जरी पूरी हो गई है।
शरीर से निकली 3 इंच लंबी नुकीली चीज
मुंबई में स्थित लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ नीरज उत्तमानी के मुताबिक सैफ अली खान की सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार सर्जरी के दौरान ‘छोटे नवाब’ के शरीर से एक नुकीला टुकड़ा मिला है। बताया जा रहा है कि एक्टर के शरीर से लगभग 2-3 इंच लंबी नुकीली चीज निकली है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि सैफ के गर्दन पर पर गहरे जख्म हैं और एक अंग पर 10 टांके लगे हैं।
सैफ अली खान पर कैसे हुआ हमला?
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार को देर रात तकरीबन 2:30 बजे हमला हुआ। पुलिस के मुताबिक सैफ जब रात में सो रहे थे तब उनके घर में चोर घुस गया। रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली खान की मेड और चोर के बीच बहस हो रही थी और चोर एक्टर के बच्चे के कमरे की तरफ जा रहा था। आवाज सुनकर सैफ उठे और वो हमलवार से भिड़ गए। इसी हाथापाई में उनपर चाकू से हमला किया गया और वो गंभीर रूप से घायल हो गए।
कहां थीं करीना?
ऐसा दावा किया जा रहा है कि जब सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ उस वक्त उनकी पत्नी करीना कपूर खान पार्टी कर रही थीं। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें देख सकते हैं कि करीना अपनी बड़ी बहन करिश्मा के साथ पार्टी कर रही हैं।