शारदा न्यूज़, मेरठ। भारतीय जनता पार्टी के महानगर महामंत्री रहे राजकुमार सोनकर की तेरहवीं पर लोगों ने श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर भाजपा के तमाम नेता मौजूद थे।
भाजपा नेता राजकुमार सोनकर की पुलिस लाइन के पास 27 दिसंबर को सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।
सोमवार को कसेरूखेड़ा के बालाजी मंडप में आयोजित तेरहवीं में राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत बाजपेई, कमल दत्त शर्मा, विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, पूर्व महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, अरविंद गुप्ता मारवाड़ी, पीयूष शास्त्री और महेश बाली, पूर्व राज्य मंत्री सुनील भराला, व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता,सीमा श्रीवास्तव, सतीश शर्मा, अरुण जिंदल,अरुण वशिष्ठ, राकेश सोनकर, विश्वजीत सोनकर, अजय सोनकर, विजय सोनकर पूर्व सभासद, कमल सोनकर,आदि मौजूद थे।