मेरठ। देश की बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित के लिए मेरठ का तलवार दंपती में एक बार फिर उल्टे पैर यात्रा पर निकल गया है। मंगलवार दोपहर 12 बजे दंपती ने यात्रा की शुरूआत जिला सचिवालय से की।
अब तक ये दंपती 300 से भी ज्यादा शहरों की यात्रा कर चुका है। पानीपत में ये उनकी दूसरी यात्रा है। दिनेश तलवार और उनकी पत्नी दिशा तलवार का कहना है कि वे देश के प्रधानमंत्री से मिलने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इससे पहले भी देश के 12 प्रधानमंत्रियों और सरकारों को एक लाख पोस्टकार्ड लिखे हैं। वे प्रधानमंत्री से मिलकर देश की बढ़ती जनसंख्या पर अंकुश लगाने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की अपील करना चाहते हैं। इस मांग के लिए दंपती पिछले 30 वर्ष से प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांग रहा है।
मेरठ के सरस्वती लोक निवासी तलवार दंपती का कहना है कि उन्होंने 1994 में इस अभियान की शुरूआत की थी। जब नरसिम्हा राव की सरकार थी, तब से जनसंख्या वृद्धि पर कार्य कर रहे हैं। इसके बाद जितने भी प्रधानमंत्री आए, तलवार दंपती ने उनसे मिलने का समय मांगा, लेकिन अभी तक उनको निराशा ही हाथ लगी है। 2010 में उन्होंने लगातार मेरठ जिलाधिकारी कार्यालय पर रामधन गाकर 365 दिन तक लगातार ज्ञापन तक दिया है।