– शारदा रोड बिजलीघर के अवर अभियंता ने पार्षद पर लगाया गंभीर आरोप
– लाइनों में आए फाल्ट को ठीक करने में लगे समय को लेकर दी धमकी
– डरे-सहमे अवर अभियंता ने एसडीओ से स्थानांतरण की मांग की
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। बिजली लाइन में आए फाल्ट ठीक करने के लिए कुछ समय लगा तो निगम पार्षद ने अवर अभियंता को जान से मारने की धमकी दे दी। सहमे अवर अभियंता ने पहले थाना ब्रह्मपुरी पर शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर एसडीओ से अपना स्थानांतरण करने की गुहार लगाई है।
मामला शारदा रोड स्थित कनोहर लाल महिला कॉलेज के पास का है। बीती पांच फरवरी की शाम अचानक 33केवी की विद्युत लाइनों में फाल्ट होने की वजह से आपूर्ति बाधित हो गई। सूचना मिलते ही शारदा रोड बिजलीघर के अवर अभियंता श्रीपाल सिंह सागर अपनी टीम के साथ फाल्ट ढूंढने पहुंचे और कुछ देर बाद फाल्ट का पता लगाकर उसे ठीक करने लगे। इसी बीच रात करीब नौ बजे स्थानीय पार्षद मौके पर पहुंचे और विद्युत आपूर्ति चालू करने का दबाव बनाया। श्रीपाल ने उन्हें बताया कि अभी लाइनमैन खंबे पर चढ़ा हुआ है और फाल्ट ठीक कर रहा है इसमें कुछ समय लगेगा। लेकिन पार्षद ने उनकी बात नहीं सुनी और आपूर्ति चालू नहीं करने पर अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी।
पार्षद ने कठोर शब्दों में कहा कि यदि वह बिजलीघर पर नजर आया तो उसकी गर्दन काटकर बिजलीघर के गेट पर लटका देंगे। इससे घबराए अवर अभियंता ने थाना ब्रह्मपुरी पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। इसके बाद पीड़ित ने शारदा रोड बिजलीघर के अधिशासी अभियंता से अपना स्थानांतरण करने की मांग की है।