बिजनौर। जनपद में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज जा रहे हैं। बताया गया कि सड़क में गड्ढे के कारण कंटेनर पलटने से हादसा हुआ है।
जानकारी के अनुसार मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर बिजनौर और बैराज के बीच सड़क के गड्ढे अनियंत्रित हुआ एक कंटेनर टाटा मैजिक के ऊपर जा पलटा। टाटा मैजिक में सवार तीन लोग कंटेनर के नीचे दब गए।
तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल हाईवे पर जाम लग गया है। पुलिस क्रेन की सहायता से पलटे हुए कंटेनर को सड़क से हटवा रही है।