बिजनौर। बिजनौर बैराज पर एक और नया पुल बनने जा रहा है। इसके पिलर बनाने का काम 15 दिन के भीतर चालू कर दिया जाएगा। फिलहाल पिलर की नींव रखने को गंगा के पानी को डायवर्ट किया जा रहा है। गंगा नदी पर 2750 मीटर लंबा पुल बनाया जाना है, जिस पर 350 करोड़ रुपये लागत आएगी। सबकुछ ठीकठाक रहा तो डेढ़ साल में फोरलेन पुल बनकर तैयार हो जाएगा।
बता दें कि मेरठ से नजीबाबाद तक हाईवे को फोरलेन किया जा रहा है। पहले चरण में मेरठ से बहसूमा और बिजनौर से नजीबाबाद तक हाईवे को फोरलेन में तब्दील किया जा चुका है। अब दूसरे चरण में बहसूमा से बिजनौर और बिजनौर बाईपास का निर्माण चल रहा है।
हाईवे चौड़ीकरण के इस प्रोजेक्ट में गंगा नदी पर एक नया पुल का निर्माण भी प्रस्तावित है। पुल निर्माण के लिए काम चालू कर दिया गया है। फिलहाल गंगा नदी के पानी के डायवर्ट किया गया है। इससे पिलर बनाने के लिए सूखी जमीन मिल सके। बताया जा रहा है कि 15 दिन के भीतर ही पिलर निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मेरठ-कोटद्वार नेशनल हाईवे के निर्माण में लंबे समय से वन विभाग की एनओसी का पेंच फंसा हुआ था। इस साल एनओसी मिलने के बाद से हाईवे का काम तेज हो गया है। अभी तक मेरठ से बहसूमा और बिजनौर से नजीबाबाद तक का ही निर्माण हुआ है। बीच के हिस्से का निर्माण अब तेजी से चल रहा है। इस निर्माण में गंगा पर नए पुल का निर्माण भी स्वीकृत है।