- वीडियो बनाकर एसपी से गुहार लगाते हुए मदद करने की अपील।
उन्नाव। ऑनलाइन गेम के चस्के ने यूपी पुलिस के एक कांस्टेबल को 15 लाख रुपये का कर्जदार बना डाला। उन्नाव में तैनात पुलिसकर्मी का इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पुलिसकर्मी एसपी से मदद की गुहार लगा रहा है। कह रहा है कि वह मानसिक रूप से बेहद परेशान है। कर्ज में डूब गया है, बैंक से भी लोन ले रखा है। उसकी मदद करा दें, नहीं तो वह खुदकुशी कर लेगा। वायरल वीडियो की शारदा एक्सप्रेस पुष्टि नहीं करता है।
वायरल वीडियो उन्नाव के 112 कार्यालय में तैनात सिपाही सूर्य प्रकाश का बताया जा रहा है। इसमें पुलिसकर्मी उन्नाव पुलिस अधीक्षक से गुहार लगा रहा है। वीडियो में कहता है कि ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में वह 10-15 लाख रुपये तक हार गया है। उसने बैंक के साथ ही जान-पहचान के लोगों से कर्ज ले रखा है। कर्ज के कारण वह बेहद परेशान है। यदि पुलिस विभाग के कर्मचारियों से पांच -पांच सौ रुपये की मदद मिल जाए तो उसका काम हो जाएगा।
वायरल वीडियो में सिपाही कहता है कि यदि मेरी मदद नहीं गई तो आत्महत्या करने के लिए विवश हो जाऊंगा। सारा पैसा में ऑनलाइन गेमिंग में हार गया हूँ। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में चर्चा शुरू हो गई। आला अधिकारियों तक भी इसकी जानकारी पहुंची है। वहीं इस बारे में मीडिया से बात करते हुए उन्नाव की सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसका संज्ञान लेकर जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।