– डीएपी की कमी और बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेसियों ने जताया गुस्सा
– किसानों को सस्ती खाद उपलब्ध कराने की मांग कर किया प्रदर्शन
शारदा न्यूज, संवाददाता।
मेरठ। जिले के किसानों को बाजार में महंगी कीमत पर खाद खरीदनी पड़ रही है साथ ही डीएपी की कमी का भी सामना करना पड़ रहा है। किसानों की इस परेशानी को लेकर कांग्रेस ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राज्पाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
गुरूवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला मुख्यालय पर डीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कांग्रेसियों ने मौजूदा सरकार से महंगाई कम करने की मांग की। कांग्रेसियों का कहना है वह आजादी के बाद से ही किसानों की मांगों को उठाते रहे है। मौजूदा समय में किसानों को न तो समय पर खाद उपलब्ध हो रही है न ही इसकी कीमत में कमी हो रही है। खाद की कमी के चलते किसानों को काफी महंगी कीमत पर खाद खरीदनी पड़ रही है। कांग्रेसियों ने केन्द्र व राज्य सरकारों से किसानों को सस्ती कीमत पर खाद उपलब्ध कराने की मांग की है। साथ ही जिस तरह खाद की कमी है उसको लेकर इसकी काला बाजारी भी हो रही है जिसपर रोक लगाने की मांग की गई।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, प्रदेश सचिव योगी जाटव, पीसीसी सदस्य रिहानुद्दीन, चौधरी अरविंद तालियान, अनिल प्रमुख, फुरकान अन्सारी, शहर सचिव हरिकिशन अंबेडकर, नरेन्द्र कुमार शर्मा, तेजपाल सिंह, संजय गुप्ता, सय्यद तनवीर इलाही समेत बड़ी संख्या मेंं कांग्रेसी शामिल रहे।