शारदा रिपोर्टर
मेरठ। अयोध्या में बीती 15 जनवरी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय समेत अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम लला के दर्शन के लिए गए थे। इस दौरान उनके साथ अयोध्या में ही बदसूकी की गई जिसके विरोध में कांग्रेसियों ने टाउन हॉल के सामने राम धुन गाकर रोष व्यक्त किया।
बुधवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवनीश काजला के नेतर्त्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी घंटा घर स्थित टाउन हॉल के सामने इकट्ठा हुए। यहां उन्होंने अयोध्या में भाजपा व संघ के लोगों द्वारा पार्टी के झंडे व ध्वजवाहक अनोखेलाल तिवारी के साथ श्री राम मंदिर परिसर में अभद्रता का आरोप लगाया। कांग्रेसियों का कहना है कि इस घटना में पार्टी के ध्वज का भी अपमान किया गया है। इसके विरोध में जिला अध्यक्ष अवनीश काजला व शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने टाउन हाल घंटाघर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामनें बैठकर राम धुन गाकर घटना का विरोध किया गया।