निर्वासित भारतीयों को अपराधियों की तरह भारत भेजने पर बोले कांग्रेसी,
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें उन्होंने अमेरिका से निर्वासित किए गए भारतीयों को अपराधी की तरह भेजने पर आपत्ति जताते हुए भारत सरकार से हस्तक्षेप कराने की मांग की।
इस दौरान जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने बताया कि अमेरिकी सरकार द्वारा भारतीय प्रवासियों के अचानक और अन्यायपूर्ण निर्वासन से उत्पन्न संकट के मद्देनजर यह जरूरी हो गया है।हम इन गंभीर समस्याओं के खिलाफ सामूहिक सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि, परेशान करने वाली रिपोर्ट से पता चलता है कि, निर्वासित व्यक्तियों को हिरासत की स्थिती यात्रा के दौरान हथकड़ी लगाए जाने और वित्तीय तबाही का सामना करने सहित गंभीर कठिनाइयों की सामना करना पड़ा है।
उन्होंने कहा कि इस तरह व्यवहार उनकी गरिमा का घोर उल्लंघन है और यह हमारे राष्ट्र की छवि को धूमिल करता है। इसलिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ता यह मांग करते है कि, इस मामले में सरकार को निर्देशित करें, जिससे भविष्य में भारत के ने नागरिकों के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार ना हो और इस मामले में भारत के नागरिकों भी सम्मान के साथ हुए खिलवाड़ ना कर सके।