नई दिल्ली– कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम को दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिली है चीनी वीसा घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनको जमानत मिल गयी है। आपको बता दें कि 19 मार्च में राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने चीनी वीज़ा मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम और अन्य 7 आरोपियों को समन जारी किया था। जिसके बाद उन्हें कोर्ट ने तलब किया था। जिसके बाद से वह कोर्ट में लगातार जमानत के लिए याचिका दाखिल कर रहे थे। अप्रैल महीने में अन्य 7 आरोपियों को अंतरिम जमानत मिल गयी थी लेकिन कार्ति चिदंबरम की अंतरिम जमानत को कोर्ट की ओर से ख़ारिज कर दिया था। आख़िरकार उन्हें आज कोर्ट की ओर से नियमित जमानत मिल गयी है।
क्या था चीनी वीजा घोटाला ?
साल 2011 में इस मामले ने टूल पकड़ा था जब जब उनके पिता पी चिदंबरम केंद्रीय गृह मंत्री थे। उस समय ईडी ने 263 चीनी नागरिकों को वीजा जारी करने से संबंधित घोटाले में आरोपितों के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था।