मोदीनगर में ट्रक व कैंटर की भिड़ंत, चालक गंभीर

Share post:

Date:

– दिल्ली मेरठ मार्ग पर चार घंटे तक लगा रहा जाम


मोदीनगर। दिल्ली मेरठ मार्ग पर मोदीनगर तहसील के सामने सुबह दो बजे के आसपास ट्रक व कैंटर की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ट्रक चालक की हालात गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद दिल्ली मेरठ मार्ग पर चार घंटे से अधिक समय तक लम्बा जाम लगा रहा। पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु कराया।

दिल्ली मेरठ मार्ग पर रैपिड ट्रेन का निर्माण कार्य चल रहा था। निर्माण कार्य के चलते सुबह दो बजे मोदीनगर तहसील के आसपास ट्रैफिक को वनवे कर दिया गया। जिस स्थान पर ट्रैफिक को वनवे किया गया था ,वहां पर सड़क संकरी है। जिस कारण वाहनों को आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि सुबह दो बजे के आसपास एक ट्रक दाल लेकर मेरठ से दिल्ली की और जा रहा था।

जब वह दिल्ली मेरठ मार्ग पर मोदीनगर तहसील के सामने पहुंचे तो मेरठ की और से आ रहे कैंटर ने ट्रक में सीधी टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक पलट गया और दाल सड़क पर बिखर गई। हादसों में ट्रक व कैंटर क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में ट्रक चालक अमित कुमार निवासी दिल्ली गंभीर रुप से घायल हो गए। अमित की हालात गंभीर देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद चालक कैंटर को सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। इस कारण हालात और बिगड़ गए।

दिल्ली मेरठ मार्ग पर लगा रहा चार घंटे जाम

ट्रक पलटने के कारण दाल की बोरी सड़क पर बिखर गई। ट्रक व कैंटर भी सड़क पर ही क्षतिग्रस्त खड़े रहे। इसके चलते सुबह चार बजे से ही दिल्ली मेरठ मार्ग पर जाम जैसी स्थिति बनी रही। लेकिन सुबह आठ बजे के आसपास ट्रैफिक बढ़ने के बाद जाम की स्थिति विकराल हो गई। जाम के कारण मेरठ व गाजियाबाद की और वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। मेरठ की और वाहनों की लाइन मेरठ के मोहिउद्दीनपर व मोदीनगर में राज चौपला तक वाहनों की लाइन पहुंच गई।

सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस ने एनसीआरटीसी की तीन क्रेनों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया। दोपहर दो बजे के आसपास यातायात सुचारु हो सका।
एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने कहा कि ट्रक व कैंटर की भिड़त के बाद दिल्ली मेरठ मार्ग पर जाम लग गया था। साइड से वाहनों को निकाला गया था, लेकिन जाम लग गया। जाम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। वाहनों को हटाकर यातायात सुचारु करा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचा

ज्ञान प्रकाशचैंपियंस ट्रॉफी में आज की रात दुबई में...

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...