CM योगी यूपी के इस जिले को देंगे 1533 करोड़ का गिफ्ट, पढ़िए खबर

Share post:

Date:

  • किसानों की भी होगी बल्ले-बल्ले

UP News: मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर में कृषि विद्यालय के प्रशासनिक भवन और किसान हॉस्टल का लोकार्पण करेंगे। यहां खेती से जुड़े कर्मचारियों और किसानों को प्रशिक्षण दिया जाता है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर को करीब 1533 करोड़ रुपये का न्यू ईयर गिफ्ट देंगे. गुरुवार को सीएम योगी 1478 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और करीब 53 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. ये कार्यक्रम दोपहर को जनता इंटर कॉलेज चरगांवा में होगा। इनमें किसान हॉस्टल से लेकर नए पुल और मुख्य मार्गों का चौड़ीकरण शामिल हैं।

लोकार्पित होने वाली विकास परियोजनाओं में राजकीय कृषि विद्यालय चरगांवा के नवीन प्रशासनिक भवन, इसी विद्यालय में किसान हॉस्टल, नथमलपुर में क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला का निर्माण और राप्ती नदी पर नौसढ़ से कालेसर तक 6 किमी तटबंध के सुदृढ़ीकरण के कार्य शामिल हैं. जबकि शिलान्यास वाली परियोजनाओं में गोरखपुर-लखनऊ राजमार्ग पर राप्ती नदी के अप और डाउन स्ट्रीम पर नए पुल, गोरखपुर-पिपराइच फोरलेन मार्ग, चारफाटक-असुरन फोरलेन मार्ग तथा गोरखपुर-खजनी-सिकरीगंज मार्ग के चौड़ीकरण के कार्य सम्मिलित हैं।

किसान हॉस्टल का लोकार्पण करेंगे सीएम योगी

सीएम योगी इस दौरान नवीनीकृत राजकीय कृषि विद्यालय के प्रशासनिक भवन और किसान हॉस्टल का लोकार्पण करेंगे. इस कृषि विद्यालय में खेती से जुड़े मास्टर ट्रेनरों, कर्मचारियों और प्रगतिशील किसानों को प्रशिक्षण दिया जाता है. इसके निर्माण पर 9.88 करोड़ रुपये तथा किसान हॉस्टल के निर्माण पर 9.08 करोड़ रुपये की लागत आई है. इन दोनों निर्माण कार्यों का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 21 मार्च 2021 को किया था।

मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना के मुताबिक इस राजकीय कृषि विद्यालय के नवीनीकृत हो जाने से अधिक संख्या में किसानों को खेती किसानी की नवीनतम जानकारियों से रूबरू कराया जा सकेगा. पहले यहां 80 लोग ही प्रशिक्षण ले पाते थे लेकिन नया भवन बनने से 200 लोग ट्रेनिंग कार्यक्रमों से जुड़ सकेंगे. चरगांवा राजकीय कृषि विद्यालय की स्थापना 1932 में की गई थी. तब यहां कृषि डिप्लोमा की पढ़ाई होती थी. 1984 में यहां कृषि डिप्लोमा कोर्स बंद कर दिया गया. जिसके बाद से यहां कृषि विभाग के कर्मचारियों, प्रगतिशील किसानों तथा किसान विद्यालय के मास्टर ट्रेनरों को कृषि तकनीकी का प्रशिक्षण दिया जाता है।

खाद्य पदार्थों एवं दवाओं की जांच

सीएम योगी आज क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला का भी लोकार्पण करेंगे. इस प्रयोगशाला में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की तरफ से खाद्य पदार्थों एवं दवाओं के नमूनों की जांच की जाएगी. इसके अलावा राप्ती नदी पर नौसढ़-कालेसर तटबंध के सुदृढ़ीकरण किया गया है. इसके निर्माण पर 10 करोड़ 27 लाख 58 हजार की लागत आई है.

रोड कनेक्टिविटी पर खर्च होंगे 1479 करोड़

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों जिन चार परियोजनाओं का शिलान्यास होगा, वे सभी रोड कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण हैं. इन चारों परियोजनाओं पर करीब 1479 करोड़ रुपये खर्च होंगे. जिनमें ये मार्ग शामिल हैं-
1- लखनऊ-गोरखपुर मार्ग पर अप स्ट्रीम पर स्थित राप्ती नदी सेतु एनएच-28 के राजघाट पर अतिरिक्त दो लेन के नदी सेतु
2- लखनऊ-गोरखपुर मार्ग पर डाउन स्ट्रीम पर स्थित राप्ती नदी सेतु एनएच-28 के राजघाट पर अतिरिक्त दो लेन के नदी सेतु के सुरक्षात्मक कार्य एवं भूमि अध्याप्ति कार्य
3- गोरखपुर-पिपराइच मार्ग का 19.485 किमी लंबाई में फोरलेन में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण
4- चारफाटक-असुरन मार्ग का 2.60 किमी लंबाई में फोरलेन में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण
5- गोरखपुर-खजनी-सिकरीगंज मार्ग का 13 किमी लंबाई में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

इंग्लैंड को रौंदने के लिए सूर्या की टीम तैयार

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घुटने पर पट्टी...

करुण नायर का टीम इंडिया में आने का सपना

नायर ने विदर्भ के लिये विजय हजारे ट्रॉफी...

मेरठ कॉलेज में हुई अग्रिम प्रवेश नीति की शुरूआत

बायोटेक डिपार्मेंट में बीएससी बायोटेक संचालित है। शारदा रिपोर्टर...