Tuesday, March 25, 2025
spot_img
HomeEducation NewsUP Board Exam: बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों को सीएम योगी...

UP Board Exam: बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों को सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं


UP NEWS: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी, इनमें 54 लाख 37 हजार 233 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें 27.32 लाख से अधिक परीक्षार्थी 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को छात्रों को माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (उप्र बोर्ड) की परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने की नसीहत दी। सोमवार को शुरू हो रही उप्र बोर्ड की कक्षा 10 और 12 के लगभग 54 लाख छात्रों के परीक्षा देने की उम्मीद है। सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘उप्र बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी पूर्ण आत्मविश्वास, धैर्य और पूरी क्षमता के साथ इस परीक्षा रूपी महोत्सव में सहभाग करें। परीक्षा को अपनी दिनचर्या का एक सहज हिस्सा मानकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें।’’ मुख्यमंत्री ने इसी पोस्ट में आगे कहा, ‘‘मां सरस्वती की कृपा आप सभी पर बनी रहे, आप सभी सफल हों, इसके लिए अनेकानेक मंगलकामनाएं।’’

सरकार के अनुसार, बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी और इनमें 54 लाख 37 हजार 233 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें से 27.32 लाख से अधिक परीक्षार्थी कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि शेष (27.05 लाख से अधिक) परीक्षार्थी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 8,140 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षाओं की निगरानी के लिए एक राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। सरकार ने परीक्षा में नकल करने और करवाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर योगी सरकार ने परीक्षाओं को पारदर्शी, सुरक्षित और नकलविहीन बनाने की तैयारी पूरी कर ली है। इस बार परीक्षा केंद्रों पर न केवल सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की गई है, बल्कि परीक्षार्थियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखा गया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments