शारदा न्यूज़, मेरठ। नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस की 61वीं वर्षगांठ के कार्यक्रमों की कड़ी में टाउन हॉल प्रांगण में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि श्री रविंद्र प्रताप उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा रहे।
मॉक ड्रिल का सफल आयोजन तीनों प्रभागो के वार्डन सेवा पदाधिकारियों द्वारा नवीन नारंग सहायक उप नियंत्रक सेक्टर वार्डन शोभित मिश्रा मेरठ रतन वश्री नरेंद्र सिंह मलिक के निर्देस में किया गया। जिसमें बचाव सेवा अग्निशमन सेवा एवं प्राथमिक उपचार की विधियो का प्रयोग घायलों को राहत कार्यो का अद्भुत प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में प्रभागीय वार्डन, ओम प्रकाश शर्मा मुकेश रस्तोगी ऋषि कुमार शर्मा, स्टाफ अधिकारी जसवंत सिंह आदीप कुमार सोहनलाल कर्दम, आई सी ओ ,पोस्ट वार्डन सेक्टर वार्डन पदाधिकारी का सहयोग रहा।