शारदा रिपोर्टर मेरठ। कैंट स्थित बीसी लाइन में जेपी ग्रुप की तरफ से बच्चों में क्रिकेट के प्रति रुझान पैदा करने के लिए मैत्री मैच का आयोजन किया गया। इसमें वैभव की टीम ने अनेय की टीम को हरा कर ट्रॉफी में कब्जा कर लिया।
वैभव की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया और पांच ओवरों में 27 रन बनाए। इसके जवाब में अनेय की टीम 15 रन ही बना सकी। इससे पहले कोच मनु यादव ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को गाइड किया और बैटिंग और बोलिंग की तकनीकी पहलुओं से परिचय कराया। जेपी ग्रुप के निदेशक अमन अग्रवाल ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
टूर्नामेंट में भाग लेने वालों में अने अग्रवाल, वैभव प्रकाश, वैभव, राधे बंसल, कृष्णा बंसल, शुभम,श्रेयांश, विदित, प्रिंस,अभय अग्रवाल थे। मैच के बाद विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी दी गई।