मेरठ। ट्रैफिक पुलिस के खेल भी निराले हैं। एक विकलांग युवक नया ई रिक्शा लेकर जैसे ही प्रसाद चढ़ाने के लिये निकला तभी ट्रैफिक पुलिस ने उसकी गाड़ी का चालान कर दिया। विकलांग ने एसएसपी से मिलकर न्याय मांगा। एसएसपी ने भी टरकाते हुए कहा कि एक हजार रुपये चालान का भरने के बाद नौ मार्च को गाड़ी लेकर चले जाना।
जाहिदपुर निवासी मौहम्मद मोहसिन खान ने बताया कि उसने नई ईरिक्शा खरीदा था। उसने अपने भाई से कहा घर में गाड़ी लाने से पहले उसका प्रसाद चढ़ा कर आ जाना। जैसे ही भाई गाड़ी लेकर गया तभी उसकी गाड़ी का चालान ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया। युवक गिड़गिड़ाता रहा लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी।