69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अध्यक्ष और जूरी सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से की मुलाकात
नई दिल्ली: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के जूरी सदस्यों ने फीचर, गैर-फीचर और सर्वश्रेष्ठ स्क्रिप्ट श्रेणी के लिए पुरस्कार विजेताओं की सूची केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को सौंपी।
#WATCH | "The Chairperson and the jury members for the 69th National Film Awards met me today. They've given me the report. They've gone through a long list of feature films, non-features and best writing on cinema…My congratulations and best wishes to all the winners…Let's… https://t.co/vDRF96fcKI pic.twitter.com/HHJg2LBhBE
— ANI (@ANI) August 24, 2023
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा “69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अध्यक्ष और जूरी सदस्यों ने आज मुझसे मुलाकात की। उन्होंने मुझे रिपोर्ट दे दी है। उनके पास फीचर फिल्मों, गैर-फीचर फिल्मों और सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ लेखन की एक लंबी सूची है। सभी विजेताओं को मेरी बधाई और शुभकामनाएं। अब देखते हैं कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में कौन जगह बनाता है।”