मेरठ। भूड़बराल स्थित पंचायत भवन के सौंदर्यकरण कार्य का औचक निरीक्षण करने के लिए सीडीओ नूपुर गोयल डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव के साथ भूड़बराल स्थित पंचायत भवन पहुंची। इस दौरान उन्होंने हादसे से बचाव के लिए अतिरिक्त द्वार का निर्माण करने के साथ कक्ष के अंदर वाल पेंटिंग कराने के निर्देश दिए गए। पंचायत भवन के पास निर्मित स्कूल के पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया।
पार्क के निरीक्षण के दौरान सीडीओं को मौके पर एक झूला टूटा मिला जिसे तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए और तालाब के चारों तरफ इंटरलाकिंग टाइल्स लगाकर पाथवे बनाने के लिए कहा। साथ ही तालाब में गंदगी देखकर नाराजगी प्रकट करते हुए सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके बाद समाज कल्याण विभाग द्वारा पूर्व में दादा-दादी वृद्धाश्रम गांव खेड़ा बलरामपुर परतापुर रोड का निरीक्षण जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह के साथ किया। वृद्धाश्रम के कमरों में सीएफएल लाइट लगाने और नेत्र चिकित्सा शिविर लगाने के लिए सीएमओ को निर्देश दिए। इसके बाद सीडीओ ने पराग डेरी का भी निरीक्षण किया।