शारदा रिपोर्टर, मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से पीजी के 11 विषयों के पेपर बदले गए हैं। इसके साथ ही परीक्षा कार्यक्रम की तिथियों में भी बदलाव किया गया। यह बदलाव यूजीसी नेट की वजह से किया गया है।
सात, आठ, नौ, दस, 15 एवं 16 जनवरी को विभिन्न पालियों के पेपर हटाते हुए अब इन्हें 20-21 जनवरी में कर दिया गया है। विवि ने सभी केंद्रों से संबंधित परीक्षार्थियों को नई तिथियों के बारे में सूचित करने के निर्देश दिए हैं। विवि के अनुसार पीजी प्रथम सेमेस्टर में सात जनवरी को प्रस्तावित अंग्रेजी, नौ जनवरी को भूगोल, 15 जनवरी को उर्दू एवं संस्कृत प्रथम सेमेस्टर का पेपर अब 20 जनवरी को दस से एक बजे की पाली में होगा। तृतीय सेमेस्टर में आठ जनवरी को हिन्दी एवं सोशल वर्क, 10 जनवरी को इतिहास, सांख्यिकी, एनसिएंट हिस्ट्री एवं 16 जनवरी को समाजशास्त्र के विभिन्न पेपर अब 21 जनवरी को दस से एक बजे तक कराए जाएंगे। प्रथम सेमेस्टर में सात जनवरी को एमकॉम एवं 15 जनवरी को पर्यावरण विज्ञान का पेपर 20 जनवरी को कराया जाएगा।
विवि के अनुसार पीजी में केवल उन विषयों के ही पेपर बदले गए हैं। वहीं, विवि ने कल से प्रस्तावित परीक्षाओं में 11 कॉलेजों के परीक्षा केंद्र बदले हैं। विवि के अनुसार इन कॉलेजों को पूर्व निर्धारित केंद्रों से हटाकर दूसरे केंद्र से जोड़ा गया है।
एनईपी विषम सेमेस्टर परीक्षाओं में केंद्रों पर विवि को अभी तक सीसीटीवी कैमरों के लिंक नहीं दिए हैं। लगभग आधी परीक्षा होने के बावजूद केंद्रों से लिंक नहीं मिलने पर विवि ने आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी है।