शारदा रिपोर्टर मेरठ। देवनागरी महाविद्यालय, गुलावठी (बुलंदशहर) के काउंसलिंग सेल तथा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के विश्वविद्यालय सूचना एवं मार्गदर्शन ब्यूरो के संयुक्त तत्वावधान में एक करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में किया गया।
विषय विशेषज्ञ के रूप में वित्त मंत्रालय में कार्यरत युवा प्रोफेशनल डॉ भारती गोयल ने अलग अलग विषयों में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार के करियर जैसे शिक्षण, लेखन, पत्रकारिता, सिविल सर्विसेज, आईटी तथा सॉफ्टवेयर, डाटा एनालिटिक्स, फिटनेस ट्रेनर, नवीकरणीय ऊर्जा, समाज कार्य तथा नीति निर्माण आदि विभिन्न प्रकार के करियर विकल्पों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने विभिन्न परीक्षा एजेंसियों द्वारा कराए जाने वाली परीक्षाओं तथा रोजगार तलाशने वाले छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की सरकारी तथा प्राइवेट वेबसाइट के बारे में भी विस्तार से बताया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय एंप्लॉयमेंट ब्यूरो के अध्यक्ष प्रोफेसर अतवीर सिंह ने अभिव्यक्ति तथा रोजगार की संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए भाषा सीखने तथा प्रश्न पूछने की कला विकसित करने पर जोर दिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार त्यागी ने स्वागत वक्तव्य देते हुए कहा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के इस दौर में विद्यार्थियों को लगातार अपने आपको अपग्रेड करते रहना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक परिषद के मुख्य संयोजक डॉ पुष्पेंद्र कुमार मिश्र तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक तथा छात्र कल्याण अधिष्ठाता पीयूष त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के लाइब्रेरियन ललित कुमार, डॉ संदीप कुमार सिंह, नरेश कुमार, डॉ विनीता गर्ग, नवीन तोमर तथा 150 विद्यार्थी उपस्थित रहे।