- कार सवार युवकों ने टोल प्लाजा पर मचाया उत्पात, घटना सीसीटीवी में कैद।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे-58 स्थित सिवाया टोल प्लाजा पर गुरुवार देर रात दो कार सवार युवकों ने टोल मांगने पर टोल कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की। टोल बूथ से बाहर खींचकर टोल कलेक्टर संजीव को पीटा और उसके चेहरे और सीने पर पैर रख दिए। मारपीट करने के बाद आरोपी टोल का बूम तोड़कर मुजफ्फरनगर की ओर भाग गए। गाड़ी पर भारतीय किसान यूनियन का झंडा लगा हुआ था।
घटना की सूचना पर थाना दौराला पुलिस पहुंची और सीसीटीवी कैमरे फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की। जिसके बाद दो आरोपियों को पकड़ लिया गया। टोल प्लाजा मैनेजर अनुज सोम ने बताया कि सरसवा गांव के संजीव की ड्यूटी टोल पर लगी थी। मेरठ की ओर से आ रही दो कारें बगैर टोल दिए वहां से गुजरने लगीं। संजीव ने जब टोल मांगा तो कार में सवार युवकों ने संजीव के साथ गाली गलौज की और अपने साथियों को फ़ोन कर बुला लिया। करीब 10 मिनट बाद ही तीन-चार गाड़ियों और 8-10 बाइक पर कई लोग पहुंचे और टोल बूथ में घुसकर संजीव के साथ मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट होते देख टोल प्लाजा के अन्य कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे। आरोपी मारपीट करने के बाद टोल का बूम तोड़कर मुजफ्फरनगर की ओर भाग गए। भागते समय लाइसेंसी पिस्टल से मारने की धमकी भी दी गई। कर्मचारियों की सूचना पर थाना दौराला पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखे। जिसके बाद दौराला पुलिस ने दबिश देकर आरोपी धंजू गांव के परमजीत और दैदवा गांव के पीयूष को एक ढाबे से खाना खाते हुए गिरफ्तार कर लिया। बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगी है।
वहीं, इस मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।