• एकमुश्त समाधान योजना के लिए उपभोक्ताओं को किया जा रहा जागरूक।
  • एमडी पावर चैत्रा वी ने ओटीएस कैम्पों का किया निरीक्षण।

शारदा न्यूज, संवाददाता।

मेरठ। पीवीवीएनएल के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसको लेकर विभाग भी लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है। प्रबन्ध निदेशिका चैत्रा वी. द्वारा उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वह एकमुश्त समाधान योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाए।

एमडी पावर ने ग्राम कुरालसी व ग्राम जोला अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड बुढ़ाना एवं ग्राम बडसू अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-खतौली में आयोजित ओटीएस कैम्पों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओटीएस का लाभ लेने आये उपभोक्ताओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं को भी जाना। उपभोक्ता मोमीन ने जर्जर तार व मीटर बदलने के लिए प्रबन्ध निदेशक महोदया को अवगत कराया। इस सम्बन्ध में उन्होंने अधिकारियों को जर्जर तार और आईडीएफ मीटर बदलने के लिये नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा एकमुश्त समाधान योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार, पोस्टर-बैनर एवं घर-घर मुनादी कर किया जाये। उन्होंने कहा उपभोक्ताओं को सरचार्ज की माफी का लाभ देने के लिये अधिक से अधिक कैम्पों का आयोजन किया जाये।

संजय जैन निदेशक (वाणिज्य) ने बताया कि ओटीएस योजना के मद्देनजर डिस्कॉम के सभी जनपदों में मेगा कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। योजना को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए डिस्कॉम स्तर से अधिकारियों को नामित किया गया है। अधिकारी फोन पर या स्थलीय निरीक्षण करेंगे और सम्बन्धितों को मार्गदर्शन व दिशा-निर्देश देंगे। अन्तिम पात्र उपभोक्ता तक ओटीएस का लाभ पहुँचाने के लिये डिस्कॉम के सभी जनपदों में अभियान जारी रहेगा।

 

– इन श्रेणियों में उपभोक्ताओं को मिलेगा छूट का लाभ

ओटीएस में सभी विद्युत भार के एलएमवी-1 (घरेलू), एलएमवी-2 (वाणिज्यिक), एलएमवी-4बी (निजी संस्थान), एलएमवी-5 (निजी नलकूप) व एलएमवी-6 (औद्योगिक) विद्युत उपभोक्ताओं के लिए विलम्बित भुगतान अधिभार में छूट के लिए एकमुश्त समाधान योजना 08 नवम्बर से 31 दिसम्बर 2023 तक लागू है। एकमुश्त समाधान योजना में उपरोक्त श्रेणी के उपभोक्ताओं के बिजली के बिलों में लगे सरचार्ज पर छूट पाने का यह सुनहरा अवसर है।

 

– किसानों के लिए भी सुनहरा अवसर

किसान निजी नलकूप उपभोक्ता मार्च 23 तक के बिलो पर लगे सरचार्ज पर 15 दिसम्बर तक पंजीकरण कराकर शत-प्रतिशत छूट का लाभ लें सकते हैं। योजना के दौरान विद्युत चोरी के प्रकरणों में शामिल व्यक्तियों को एकमुश्त अथवा किश्तों के माध्यम से अपने जुमार्ने की राशि के निस्तारण पर छूट का यह पहला एव अन्तिम अवसर है। बिजली चोरी मे पकडें गये उपभोक्ता राजस्त विर्धारण की 10 प्रतिशत राशि जमा कर पंजीकरण करा सकते हैं तथा 20 प्रतिशत एकमुश्त अथवा 35 प्रतिशत 03 किश्तों में जमा कर सकतें है। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि आयोजित किये जा रहे मेगा कैम्प अथवा निकतम खण्ड कार्यालय में पहुचकर, सरचार्ज माफी के स्वर्णिम अवसर का लाभ उठायें। योजना का द्वितीय चरण 15 दिसम्बर को समाप्त हो रहा है। जल्दी आये ज्यादा छूट पायें, अधिक जानकारी हेतु हैल्पलाईन नं0 1912 अथवा टोल फ्री नं0 1800-180-3002 पर संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here