मेरठ। 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की कैडेट्स ने शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में शहीद हवलदार होशियार सिंह व शहीद कांस्टेबल साकिर अली (यूपी पुलिस) के परिजनों को तुलसी के गमले भेंट कर सम्मानित किया।
कॉलेज की प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी के मार्गदर्शन में आरजीपीजी कॉलेज के कैडेट्स ने शहीद हवलदार होशियार सिंह और शहीद कांस्टेबल साकिर अली के सम्मान में उनके परिवार वालों को तुलसी के पौधे भेंट किए। हवलदार होशियार सिंह मीनाक्षी पुरम अमहेड़ा रोड के रहने वाले थे। 7वीं सिख रेजीमेंट में सेवा देने वाले हवलदार होशियार सिंह जम्मू में रघुनाथ मंदिर पर हुए हमले में गोली लगने से शहीद होने के बाद सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। हवलदार होशियार सिंह का जन्म 1958 को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुआ था। शहीद हवलदार होशियार सिंह को सेना पदक व वीर चक्र से सम्मानित किया गया है। इसी प्रकार शहीद कांस्टेबल साकिर अली के घर जाकर उनके परिजनों को गमला भेंट किया गया। कांस्टेबल साकिर अली का जन्म 1974 को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुआ था।
सम्मानित करने वाली कैडेट्स में मानसी, अर्शी राजपूत, मधु पाल, खुशी, टीना रानी, स्वाति, तन्नू कुमारी, टीना, शाजिया व शांतनु शामिल रहीं। शहीदों के परिजन एनसीसी आधिकारी कैप्टन डॉ. अंजुला राजवंशी, स्वाती मिश्रा व प्रियंका के इस प्रयास से भावविभोर हो गए।