सीए फाइनल परीक्षा का परिणाम घोषित

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर मेरठ। नवंबर में आयोजित हुई सीए फाइनल परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया गया है। आईसीएआई की ओर से सीए अंतिम परिणाम का ऐलान किया गया है। रिजल्ट घोषित होने के बाद कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकेंगे। इसके लिए कैंडिडेट्स को जरूरी डिटेल्स, जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य जानकारी एंटर करनी होगी। इसके बाद ही नतीजे आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो पाएंगे।

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट पर इस संबंध में सूचना भी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि, 26 दिसंबर की देर शाम तक नवंबर में आयोजित सीए नवंबर फाइनल परीक्षा परिणाम जारी हो सकते हैं। उम्मीदवार इसे वेबसाइट पर देख सकते बता दें कि इसके पहले सीसीएम धीरज खंडेलवाल ने भी रिजल्ट की तिथि को लेकर यही घोषाा की थी। वहीं, अब पोर्टल पर भी यह जानकारी दी गई है।

सीसीएम ने इस बारे में सोशल मीडिया पर भी जानकारी दी गई है। बता दें कि आईसीएआई सीए नवंबर 2024 ग्रुप 1 के लिए परीक्षा का आयोजन 3, 5 और 7 नवंबर को आयोजित की गई थी। ग्रुप 2 के लिए यह एग्जाम 9, 11, 13 और 14 नवंबर को आयोजित की गई थी। वहीं परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी रिजल्ट देख सकते हैं। सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब, होम पेज पर सीए नवंबर कोर्स रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

अपना लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे- रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें। सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपका सीए नवंबर परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट अपने पास रखें। बता दें कि सीए नवंबर परीक्षा परिणाम जारी होने के साथ-साथ स्कोर र्का भी उपलब्ध कराया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

भाजपा का पोस्ट ग्रेजुएट तक मुफ्त शिक्षा का वादा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये दूसरा घोषणापत्र जारी एजेंसी नई...

युवा चरित्र निर्माण कर राष्ट्र सेवा में योगदान दें

मेडिकल कालेज में मनाई गई विवेकानंद जयंती। शारदा रिपोर्टर...

इंग्लैंड को रौंदने के लिए सूर्या की टीम तैयार

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घुटने पर पट्टी...

करुण नायर का टीम इंडिया में आने का सपना

नायर ने विदर्भ के लिये विजय हजारे ट्रॉफी...