व्यापारियों को भी निजी अस्पतालों में सीजीएचएस दरों पर मिले उपचार: विपुल सिंघल

Share post:

Date:

– टेन्ट व्यवसाइयों पर टैक्स की दर 18% से घटा कर हो 5% : विपुल सिंघल


शारदा न्यूज रिपोर्टर।

मेरठ। सोमवार को तेलंगाना टेन्ट डीलर्स वेलफेयर आर्गेनाईजेशन द्वारा दिलसुखनगर हैदराबद स्थित श्री पद्मावती श्रीनिवासा कल्याण मंडपम में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता ऑल इंडिया टेन्ट डीलर्स वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष विपुल सिंघल ने की। तेलंगाना अध्यक्ष सुदर्शना रेड्डी व पीआरओ वामशी कृष्णा गौड़ ने AITDWO के अध्यक्ष विपुल सिंघल को पटका पहनाकर व चारमीनार प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मानित किया।

विपुल सिंघल ने सभी टेन्ट व्यवसाइयों को व्यापार में वृद्धि व उज्ज्वल भविष्य के लिए सभी व्यापारियों से अपनी फर्म का जीएसटी व एमएसएमई में पंजीकरण कराने पर ज़ोर देते हुए पंजीकरण कराने के लाभ बताए। इस दौरान AITDWO के महासचिव सरदार करतार सिंह कोच्चर द्वारा लिखी पुस्तिकाएं भेंट की गई। ऑल इंडिया टेन्ट डीलर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन व आकार एक्सहिबिटर द्वारा वर्ष 2024 में 21 से 25 मई
तक टेंट व्यवसाययों के लिए गोवा लक्षद्वीप और मुंबई कॉर्डिला क्रूज से भ्रमण के प्रोग्राम की जानकारी देते हुए देश के सभी टेंट व्यवसाईयों को परिवार सहित इसमें भाग लेने के लिए कहा। साथ ही वर्ष 2024 में 3 से 6 अगस्त तक ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में टेंट व्यवसाइयों को देश की सबसे बड़ी प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।

टेन्ट व्यवसाइयों को मंगल कार्यों के साथ अतिरिक्त समय मे देश हित व आम जनता के सहयोग के लिए विभिन्न्न प्रकार की जन सेवाएं जैसे मौसम अनुसार कंबल व कपड़ो का वितरण, पानी की पियाऊ, पौधा रोपण व पौधों के संरक्षण करने को कहा गया।
इस मौके विपुल सिंघल ने सरकार से टेन्ट व्यवसाइयों पर लगे टैक्स की दर को 18% से घटाकर 5% करने , टेन्ट व्यवसाइयों को केंद्र व राज्य सरकार कर्मियो की तर्ज पर निजी अस्पतालों में सीजीएचएस दरों पर मिलने वाली उपचार की सुविधा दिए जाने की मांग उठाई।

हैदराबाद टेन्ट डीलर्स वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष सुदर्शन रेड्डी ने हैदराबाद में शीघ्र ही टेन्ट व्यवसाइयों के लिए बड़ी प्रदर्शनी लगाने को कहा।

इस मौके पर तेलंगाना टेन्ट डीलर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष सुदर्शना रेड्डी, महासचिव रघु पदबी, उपाध्यक्ष मुस्तफा अली, श्रीदया, कोषाध्यक्ष किशोर कुमार, वाइस चेयरमैन पेंटा रेड्डी, संगठन मंत्री सैयद अताउल्लाह, शाहनवाज, जाफ़र, वेंकटेश, अनिल व पीआरओ वामशी कृष्णा गौड़ समेत बड़ी संख्या हैदराबद व अन्य जिलों से आये पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, 92 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स...

अशोका एकेडमी में आयोजित हुआ संगम-संस्कारों का

शारदा रिपोर्टर मेरठ। अशोका एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का...

सेंट्रल मार्केट मामला: व्यापारियों में बेचैनी, अफसर भी परेशान

- अवैध निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले...