पंचकुला। शनिवार दोपहर को बच्चों से भरी स्कूल बस खाई में पलट गई। हादसे में करीब 10 से 15 बच्चे घायल हो गए। सभी बच्चों को इलाज के लिए मोरनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पंजाब में मलेरकोटला के ननकाना साहिब स्कूल के बच्चों स्टाफ के साथ पंचकूला के मोरनी हिल्स में घूमने आए थे, लेकिन टिक्कर ताल रोड पर थल गांव के पास बस अचानक पलट गई।