ज्वैलरी पार्क को लेकर बुलियन ट्रैडर्स ने की चर्चा, भूखंड देखा

Share post:

Date:


शारदा न्यूज, मेरठ। बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन एवं मेरठ जेम्स एंड ज्वैलरी काउंसिल की एक संयुक्त बैठक वेद व्यास पुरी स्थित जैन शिकंजी पर हुई। जिसमें राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई की पहल पर ज्वैलरी पार्क और प्लेटेड फैक्ट्री कांप्लेक्स की स्थापना के संदर्भ में चर्चा की गई।

 

मीटिंग के पश्चात उपस्थित सरार्फा व्यापारियों ने उक्त प्रस्तावित भूखंड का अवलोकन भी किया। चर्चा में भाग लेते हुए सरार्फा व्यापारियों ने एकमत से उत्तर प्रदेश सरकार से यह अपेक्षा की कि, उक्त प्रस्तावित भूखंड को उचित दरों पर ज्वैलरी पार्क अथवा फ्लटेड फैक्ट्री कांप्लेक्स हेतु उपलब्ध कराया जाए।

 

वर्तमान में पुराने बाजार क्षेत्रों में जहां पर आभूषणों का निर्माण हो रहा है, उक्त स्थान पर बहुत चुनौतियों का सामना स्वर्ण आभूषण व्यापारियों एवं कारीगरों को करना पड़ रहा है। पार्किंग की व्यवस्था न होना एक प्रमुख कारण है। आग लगने पर विपरीत परिस्थितियों में भी जान में माल का बचाव बहुत मुश्किल है। प्रदूषण विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र भी इन क्षेत्रों में मिलना दुष्कर कार्य है।

 

बंगाली कारीगरों द्वारा रोजाना सरार्फा व्यापारियों एवं आभूषण निमार्ताओं की जीवन भर की पूंजी लेकर भाग जाना भी एक परेशानी का सबब है। अगर हम ज्वैलरी पार्क के रूप में एक ज्वैलरी हब की स्थापना करते हैं तो, उसमें सिंगल गेट एंट्री सिस्टम के माध्यम से अंदर व बाहर जाने वाले को पास के बिना अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। यह ज्वैलरी पार्क चारों तरफ से ऊंची ऊंची किले जैसी दीवारों से घिरा होगा।

 

बहुत से विषयों पर सरार्फा व्यापारी बंधुओ ने चर्चा करते हुए कहा कि, बाहर से आने वाले सरार्फा व्यापारी को आभूषण निमार्ता तक अपनी गाड़ी से पहुंच मार्ग ना होना भी एक बहुत बड़ा मेरठ के व्यापार के लिए चुनौती का कारण है। चर्चा करते हुए यह भी प्रकाश में आया कि, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, राजकोट, नागपुर, जयपुर जैसे कुछ स्थानों पर ज्वैलरी पार्क की स्थापना हो चुकी है। एक बड़ी भावनात्मक बात महामंत्री विजय आनंद ने भी रखी कि, एक समय ऐसा था मेरठ का बना हुआ बिछुआ पूरे हिंदुस्तान की महिलाएं पहनती थी। आज मेरठ राजकोट का बना हुआ बिछुआ अपने यहां बेचता है और पूरे हिंदुस्तान में राजकोट से निर्मित बिछुआ और पाजेब सप्लाई होती है।

 

इस सभा में मंत्री संदीप अग्रवाल ने कहा कि आज यदि हम इस ज्वैलरी पार्क के सम्बन्ध में सकारात्मक निर्णय लेंगे तब हम आने वाली पीढ़ी को आधुनिक तकनीक एवं सुविधाओं से सुसज्जित आभूषण निर्माण का माहौल दे सकेंगे तथा अन्य ज्वैलरी मंडियों से कम्पटीशन में तुलनात्मक रूप से सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण ज्वैलरी का निर्माण कर सकेंगे एवं समस्त एशिया में मेरठ को पुन: स्वर्ण नगरी के रूप में स्थापित कर पाएंगे।

 

आज की इस संयुक्त सभा में मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, महामंत्री विजयआनन्द अग्रवाल, संरक्षक रवि प्रकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग, उपाध्यक्ष लोकेश अग्रवाल, मंत्री संदीप अग्रवाल, अनिल जैन बंटी, बलराम जौहरी, राकेश जैन, शम्मी सपरा, राजकिशोर रस्तोगी, अंकित जैन, अनुराग अग्रवाल, मनोज वर्मा, विपिन अग्रवाल, पुष्कर अग्रवाल, विजय गुप्ता, अंकित सिंघल, वीरेंद्र जैन, विकास जैन, अक्षत जैन, विशाल कपूर, सुनील चड्ढा, उमंग अग्रवाल, पियूष गर्ग, सौरभ गर्ग, पुष्पेंद्र जैन,विजय बग्गा, लोकेश वर्मा, संत कुमार वर्मा, ऋषि जौहरी, मुकुल अग्रवाल, कुलदीप रस्तोगी, सुशील रस्तोगी, राहुल एरन, राकेश माहेश्वरी,आदि उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related