शिकायत के बाद भी इंचौली थाना पुलिस नहीं कर रही आरोपियों पर कार्रवाई।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मामूली बात पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर मंगलवार को पीड़ितों ने एसएसपी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की। पीड़ित परिवार ने बताया कि पुलिस दबंगों से सांठगांठ किए हुए है, जिस कारण उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है।
मंगलवार को इंचौली क्षेत्र के रहने वाले विनीत, प्रवीन, अरुण दर्जनों गांव के लोगों और महिलाओं के साथ एसएसपी आॅफिस पहुंचे। इस दौरान प्रवीण ने बताया कि गांव का ही रहने वाला महेश उनसे पुरानी बात को लेकर रंजीत रखता है। सोमवार को महेश ने अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर उनके परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला बोल दिया था। हमले में अरुण सहित परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेज दिया था।
पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ शिकायत के बाद भी थाना पुलिस ने कार्यवाही नहीं की है। पीड़ित परिवार ने मंगलवार को एसएसपी आॅफिस पहुंचकर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है। मामला संज्ञान में आने पर अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है।