- दबंगों ने युवती ओर उसके भाई को जमकर पीटा,
- पीड़िता पहुंची मेरठ एसएसपी ऑफिस,
- एसएसपी ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित श्याम नगर में घर के सामने अश्लील कमेंट कर रहे दबंगों का विरोध करना एक युवती और उसके भाई को उस वक्त भारी पड़ गया। जब दबंगों ने युवती के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट कर दी। युवती का भाई उसे बचाने पहुंचा तो दबंगों ने उसको भी जमकर पीट दिया। दबंगों के हमले में भाई-बहन घायल हो गए थे, उन्होंने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की थी। आरोप है कि थाना पुलिस ने दबंगों पर कार्यवाही नहीं की है जिसके चलते उनके हौसले बुलंद हैं और वह कभी भी हमला कर सकते हैं। वही पीड़िता ने बुधवार को एसएसपी से शिकायती की।
श्यामनगर की रहने वाली एक युवती ने बुधवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मोहल्ले के ही रहने वाले कुछ दबंग उनके घर के सामने खड़े होकर अश्लील कमेंट करते हैं। युवती का आरोप है कि सोमवार को भी दबंग उनके घर के सामने खड़े होकर अश्लीलता कर रहे थे युवती ने दबंगों का विरोध किया। तो दबंग उसके घर में घुस गए और उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए मारपीट करने लगे। पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर उसका भाई उसे बचाने पहुंचा तो दबंगों ने भाई के साथ भी मारपीट कर दी। दबंगों की मारपीट में भाई-बहन घायल हो गए इसके बाद दोनों ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी।
आरोप है कि थाना पुलिस ने दबंगों पर कार्यवाही नहीं की। इसी के चलते उनके हौसले बुलंद है और कभी भी हमला कर सकते हैं। पीड़िता ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है एसएसपी ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।