शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए किला परीक्षितगढ़ रोड स्थित कोरल स्प्रिंग कॉलोनी के सामने अवैध रूप से काटी जा रही दारा सिंह प्रजापति की कॉलोनी को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। इससे पहले भी दारा सिंह प्रजापति की अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया जा चुका है। जिसको लेकर दारा सिंह प्रजापति ने मेडा दफ्तर पर विरोध प्रदर्शन किया था।
सोमवार को प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन अर्पित यादव और जेई पवन भारद्वाज मेडा टीम के साथ किला परीक्षितगढ़ रोड पर पहुंचे और वहां अवैध रूप से विकसित की जा रही बसपा नेता दारा सिंह प्रजापति की कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। अर्पित यादव ने बताया कि, दारा सिंह प्रजापति की एक अवैध कॉलोनी को पिछले साल ध्वस्त किया गया था। अब दारा सिंह प्रजापति कोरल स्प्रिंग कॉलोनी के सामने खेती की जमीन पर अवैध रूप से कॉलोनी विकसित करने का प्रयास कर रहा है। इसकी सूचना विभाग को मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए विकसित हो रही कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया गया।
उधर, बसपा नेता दारा सिंह प्रजापति ने मेडा की कार्रवाई को गैरकानूनी बताते हुए उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम ने दारा सिंह प्रजापति की कॉलोनी के अलावा 6 अन्य अवैध कॉलोनियों को भी मेडा टीम ने ध्वस्त कर दिया। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन अर्पित यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि, बागपत रोड स्थित खड़ोली में 11 हजार वर्गमीटर, 15 हजार वर्गमीटर, भोला रोड स्थित 4000 वर्गमीटर 10 हजार वर्गमीटर 5 हजार वर्गमीटर की अवैध कॉलोनियों के साथ ही दुपहिया रोड पर बनाई जा रही दुकानों को ध्वस्त किया गया।
Pingback: पूर्व केंद्रीय मंत्री के इशारे पर हो रहा मेरा उत्पीड़न, दारा सिंह प्रजापति ने लगाए ये आरोप - SHARDA EXPRESS