बुलंदशहर: महाठग सुधीर गोयल की करोड़ों रुपए की संपत्ति अटैच

Share post:

Date:

– ईडी ने कसा शिकंजा, 58 चल-अचल संपत्तियां हुई जब्त


शारदा संवाददाता

बुलंदशहर। निवेशकों की गाढ़ी कमाई की रकम को हड़पने वाले बुलंदशहर के बिल्डर सुधीर गोयल और उसके करीबियों की 58 चल-अचल संपत्तियों को प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त कर लिया है। राजधानी स्थित प्रवर्तन निदेशालय के जोनल कार्यालय द्वारा 27.49 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त करने कार्रवाई की गयी है। ये संपत्तियां सुधीर गोयल, उनकी पत्नी राखी गोयल, करीबी सहयोगी जय प्रकाश, आलोक कुमार उर्फ जग्गा और उनकी पार्टनरशिप फर्म मेसर्स श्री सिद्धिविनायक प्रॉपर्टीज के नाम पर है।

बता दें कि ईडी ने सुधीर गोयल और उनके करीबियों के ठिकानों पर बीती 9 जनवरी को छापा मारकर अहम सुबूत जुटाए थे। जांच में सामने आया कि सुधीर गोयल और उनके करीबियों ने बुलंदशहर में 10 से अधिक अवैध कॉलोनियां बनाई थी, जिनको बिना भूमि उपयोग बदले और बिना किसी बुनियादी ढांचे या सुविधाओं के भूखंडों काटकर ऊंची कीमतों पर बेचा गया। सुधीर कुमार गोयल ने अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर एक ही जमीन को कई लोगों को बेच दिया।

साथ ही, निवेशकों को जाली और मनगढ़ंत कागजात के आधार पर फर्जी तरीके प्लॉट बेचे। जांच में सामने आया कि ज्यादातर कॉलोनियां कृषि योग्य भूमि पर बनाई गयी थी। ईडी के छापों में इससे संबंधित दस्तावेजी और इलेक्ट्रॉनिक सबूत मिले थे। दस्तावेजों की पड़ताल से पता चला कि जमीन की खरीद-फरोख्त में हुए लेनदेन की कीमत बाजार मूल्य से कम दर्शाई गयी और बड़े पैमाने पर नकदी का लेन-देन किया गया।

उल्लेखनीय है कि ईडी ने बुलंदशहर में सुधीर गोयल और उनकी कंपनियों के खिलाफ दर्ज मुकदमों के आधार पर मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। बुलंदशहर पुलिस ने सुधीर गोयल और उनके करीबियों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से वह जेल में बंद हैं। पुलिस ने इन सभी पर गैंगस्टर भी लगाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पांच मैचों में सईम अयूब का तीसरा शतक

एजेंसी, जोहानिसबर्ग। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे...

ऑस्टेलिया में जीत, साउथ अफ्रीका को रौंदा

एजेंसी, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक साल से...

अफगानी खिलाड़ी पर लगा प्रतिबंध

एजेंसी, काबुल। अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज...

जसप्रीत बुमराह के निशाने पर कपिल देव का रिकॉर्ड

एजेंसी, नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह का साल 2024 में...